ऋषिकश : बस की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत
आकाश ज्ञान वाटिका, 10 मार्च 2021, बुधवार, ऋषिकेश। मंगलवार की देर रात ऋषिकेश की ओर से हरिद्वार की ओर जा रही एक पश्चिम बंगाल की बस के साथ विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक सवार युवक की टक्कर हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि मृतक की जेब से मोबाइल मिला। इसके आधार पर मोबाइल पर संबंधित नंबरों पर संपर्क किया गया, जिसके बाद मृतक की शिनाख्त कपिल पंवार (29 वर्ष) पुत्र स्वरूप सिंह पंवार निवासी ढालवाला मुनिकीरेती जनपद टिहरी गढ़वाल के रूप में की गई।
मृतक के स्वजन सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस के मुताबिक बस का चालक मौके से फरार हो गया। हालांकि, बस को कब्जे में ले लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है। मृतक युवक ढालवाला पुलिस चौकी के सामने दुकान पर काम करता था।
59 total views, 1 views today