गृहमंत्री अमित शाह टिहरी के धनोल्टी में चुनावी हुंकार भरेंगे, अनिल बलूनी भी साथ
आकाश ज्ञान वाटिका, 12 फ़रवरी 2022, शनिवार, देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का प्रचार बस कुछ ही घंटों में थम जाएगा। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में गृहमंत्री अमित शाह धनोल्टी पहुंचे हैं। यहां वे जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके साथ अनिल बलूनी भी मौजूद हैं।
चुनाव प्रचार के लिए अब जब कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं तो इस दौरान भी स्टार प्रचारकों की ताबड़तोड़ सभाएं निर्धारित की गई हैं। शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह टिहरी गढ़वाल जिले के धनोल्टी में सभा कर चुनावी हुंकार भरेंगे। इसके बाद वे हरिद्वार में गंगा पूजन कार्यक्रम में शामिल होंग
इसके बाद शाम को शाह देहरादून जिले की और विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह यमकेश्वर, सल्ट व रामनगर में सभाओं को संबोधित करेंगे। इसके अलावा योगी आदित्यनाथ भी गढ़वाल मंडल में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करेंगे
77 total views, 1 views today