तीन दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुँचे गृहमंत्री अमित शाह
माँ वैष्णो के दरबार में हाजरी देकर जम्मू-कश्मीर के बेहतर हालात के लिए की प्रार्थना
आकाश ज्ञान वाटिका, 04 अक्टूबर 2022, मंगलवार, जम्मू। गृहमंत्री अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर गत सोमवार को जम्मू-कश्मीर पहुँचे। गृहमंत्री ने माँ वैष्णो के दरबार में हाजरी देकर जम्मू-कश्मीर के बेहतर हालात के लिए प्रार्थना की। विशेष आरती में शामिल होकर गृहमंत्री ने जम्मू व कश्मीर में आतंकवाद के पूरी तरह खात्मे, शांति बहाली के लिए प्रार्थना की। मां भगवती का आशीर्वाद लेने के बाद गृहमंत्री श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अधिकारियों, कर्मचारियों व श्रद्धालुओं से भी मिले।
गृहमंत्री अमित शाह ने इस दौरान बोर्ड सदस्यों के साथ चाय-नश्ता भी किया। सीइओ श्राइन बोर्ड अंशुल गर्ग ने गृहमंत्री को भवन के आसपास चल रहे विकास कार्यों के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कुछ ही देर में गृहमंत्री राजौरी के लिए रवाना हो जाएंगे। राजौरी में गृहमंत्री जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
132 total views, 1 views today