उत्तराखण्डताज़ा खबरें
“होली के रंग, वेस्पा-अप्रलिया के संग”, तीन हजार की छूट
देहरादून। अर्श एंटरटेरप्राइजेस देहरादून वेस्पा व अप्रलिया स्कूटरो पर होली के इस त्यौहार दे रहा है तीन हजार रूपए की छूट। जानकारी देते हुए गांधी रोड फायर स्टेशन के सामने स्थित अर्श एंटरप्राइजेस, वेस्पा व अप्रलिया के डीलर अर्श ने बताया कि इस बार होली पर सभी सरकारी व प्राईवेट कंपनियों में नौकरी करने वालों के लिए वेस्पा व अप्रलिया एक आकर्षक होली ऑफर लेकर आया है। उन्होंने कहा कि वेस्पा-अप्रलिया के सभी स्कूटरों पर पूरे तीन हजार रूपये की छूट दी जा रही है। अर्श ने कहा कि जिस तरह से राजधानी में आबादी बढ़ रही है सड़कों पर ट्रैफिक व पॉलुशन की समस्या भी बढ़ती जा रही है। वेस्पा-अप्रलिया स्कूटरो में थ्रीवॉल इंजन का पॉलुशन लेबल अन्य स्कूटरो के मुकाबले में बहुत कम है। वेस्पा व अप्रलिया से बढ़िया कम पॉलुशन करने वाला दोपहिया वाहन कोई हो नहीं सकता जो वजन में हल्का भी हो और आराम से कितनी भी भीड़-भाड़ वाली जगह में चलाया भी जा सके। अर्श ने बताया कि यह ऑफर कुछ ही दिनों के लिए होली के मौके पर निकाला गया है और इसका फायदा 31 मार्च तक उठाया जा सकता है।
163 total views, 1 views today