खोदाई के चलते अचानक मंदिर गिर जाने के विरोध में सड़कों पर उतरे हिंदू संगठन
आकाश ज्ञान वाटिका, बुधवार, 12 अक्टूबर 2022, सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में दिल्ली-हाईवे रामपुर मनिहारान रेलवे फाटक पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास चारों तरफ की गई खोदाई के चलते एक मंदिर देर रात अचान गिर गया। इससे खफा हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं ने एनएचएआई कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मंदिर निर्माण की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी ने मंदिर निर्माण का आश्वासन देकर करीब 15 मिनट बाद जाम खुलवा दिया।
दिल्ली यमनोत्री हाईवे 709 बी रामपुर मनिहारान रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य किया जा रहा है। ओवरब्रिज की जद में आए एक मंदिर के चारो तरफ मिट्टी की खोदाई की गई थी। रात में यह मंदिर अचानक गिर गया। सुबह जब हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं को पता चला तो उनमें आक्रोश फैल गया।उन्होंने मौके पर पहुंच एनएचएआई कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की।
सूचना पर नगर पंचायत चेयरपर्सन प्रतिनिधि विवेकान्त सिंह, पूर्व चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। उनकी मांग थी कि मंदिर का फिर से निर्माण किया जाए। सूचना पर पहुंची एसडीएम संगीता राघव ने हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं को समझा बुझा कर शांत किया। उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों से वार्ता कर मंदिर निर्माण कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद एसडीएम लौट गईं। एसडीएम संगीता राघव ने बताया कि देर रात बारिश के चलते मंदिर गिर गया था। पुन निर्माण के संबंध में एनएचएआई के अधिकारियों से वार्ता चल रही है।
कुछ देर बाद और कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। इन्होंने मिल कर सड़क जाम कर दी। सूचना पर थाना प्रभारी विनय कुमार मयफोर्स मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को समझा बुझा कर करीब 15 मिनट बाद जाम खुलवा दिया।
61 total views, 1 views today