‘राधिका जी फिल्म्स’ के बैनर तले आगामी हिन्दी फिल्म “बूंदी रायता” की टीम ने मुख्यमंत्री तीरथ सिह रावत से की मुलाकात
फिल्म की ज्यादतर शूटिंग की देहरादून में होगी।
समाजसेविका, कुशल नेत्री श्रीमती हनी पाठक भी इस फिल्म में अपनी अभिनय कला दिखाती नजर आयेंगी।
[highlight]”फिल्म निर्माण व शूटिंग की अपार संभावनाएं हैं। राज्य सरकार भी राज्य में फिल्म निर्माण व शूटिंग लिए प्रोत्साहित करती है तथा इसमें पूरा सहयोग किया जाएगा।” : मुख्यमंत्री[/highlight]
आकाश ज्ञान वाटिका, 20 अप्रैल 2021, मंगलवार, देहरादून। आज कैंप कार्यालय में उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री तीरथ सिह रावत से राधिका जी फिल्म्स के बैनर तले आगामी हिन्दी फिल्म “बूंदी रायता” के डाइरेक्टर कमल चंद्रा, प्राडुयसर रवि गुप्ताजी, को-प्राडुयसर कुलदीप भंडारी, एग्जीक्यूटिव प्राडुयसर सत्य देव कुमार व महेश पाठक ने मुलाकत करके उनका आभार प्रकट किया। इस अवसर पर फिल्म के डायरेक्टर कमल चंद्रा, प्रोड्यूसर रवि गुप्ता ने फिल्म के बारे में मुख्यमंत्री को बताया, उनको उत्तराखण्ड राज्य मे होनी वाली शूटिंग की इस मूवी की कहानी से अवगत कराया। मुख्यमंत्री को फिल्म “बूंदी रायता” के उद्घाटन व कैमरा लौँचिन के दिन आमंत्रित भी किया व निवेदन किया कि उत्तराखण्ड की इस मूवी में ज्यादतर देहरादून, मसूरी और ऋषिकेश के मनोरम दृश्यों को फिल्माया जाऐगा। उन्होंने इस शूटिंग कार्यक्रम सरकार से सहयोग की भी अपेक्षा की, जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में फिल्म निर्माण व शूटिंग की अपार संभावनाएं हैं। राज्य सरकार भी राज्य में फिल्म निर्माण व शूटिंग लिए प्रोत्साहित करती है तथा इसमें पूरा सहयोग किया जाएगा। इसके लिए ‘राधिका जी फिल्म्स’ की पूरी टीम ने मा० मुख्यमंत्री का आभार जताया।
हिन्दी फिल्म “बूंदी रायता” के स्टार कलाकर हैं : हिमांश कोहली (अभिनेता), सोनाली सहगल (अभिनेत्री), अभिनेता रवि किशन, बिग बॉस विजेता शिल्पा शिंदे (अंगूरी भाभी ), दर्शना माणिक, राजेश शर्मा, नीरज शुद, अलका आमीन, नरेश वोहरा, श्रीमती हनी पाठक देहरादून, कुलदीप भंडारी देहरादून, विशिष्ट चमोली देहरादून, इस्लीन प्रशाद (10 वर्षीय), कुणाल कुलदीप, कुमार अमल जो उत्तराखण्ड में बनने वाली इस मूवी में मुख्य रूप से रोल अदा करेंगे। T-Series मूवी के गानों से यह फिल्म सुसज्जित रहेगी व इस पूरी मूवी की कास्टिंग डाइरेक्टरभास्कर कुमार के द्वारा होगी। फिल्म के सभी बड़े सितारे जल्दी ही 1 मई 2021 तक यहाँ पहुँच रहे हैं और 2 मई से 2021 देहरादून में इस मूवी की शूटिंग शुरू हो जाएगी।
इस फिल्म की ज्यादतर शूटिंग की देहरादून में होगी।
264 total views, 1 views today