उत्तराखण्ड में चालू माह के अंतिम सप्ताह में विश्व विद्यालयों समेत उच्च शिक्षण संस्थान खुल जायेंगे
आकाश ज्ञान वाटिका, १३ नवम्बर २०२०, शुक्रवार। प्रदेश में चालू माह के अंतिम हफ्ते में विश्वविद्यालयों समेत उच्च शिक्षण संस्थान खुल जायेंगे। पहले चरण में बीएससी एवं एमएससी समेत प्रयोगात्मक विषयों से संबंधित कक्षाएं प्रारंभ होंगी। 18 नवंबर को प्रस्तावित मंत्रिमंडल की बैठक में इस फैसले पर मुहर लग सकती है।
केंद्र सरकार कोरोना संकट की मौजूदा परिस्थितियों में उच्च शिक्षण संस्थाओं को खोलने का फैसला लेने के लिए राज्यों को अधिकृत कर चुकी है। इसके बाद सरकार ने भी मंथन प्रारंभ कर दिया है। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0 धन सिंह रावत ने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थानों को खोलने के संबंध में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी कर चुका है। उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे युवाओं की पढ़ाई में पेश आ रही बाधा दूर करने को संस्थानों को चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा।
उन्होंने बताया कि उक्त संबंध में वह आगामी 16 व 17 नवंबर को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ भेंटकर चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री की सहमति के बाद इस मामले को मंत्रिमंडल के समक्ष रखा जाएगा। इसी महीने विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों में पढ़ाई प्रारंभ की जाएगी। उच्च शिक्षा विभाग एसओपी जारी करेगा। उन्होंने बताया कि बीते दिनों विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और उच्च शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों के साथ बैठक में उक्त विषय पर चर्चा की जा चुकी है।
88 total views, 1 views today