उच्च न्यायालय ने सोनू सूद की अवैध निर्माण वाली याचिका की खारिज, आदेश को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती देंगे सोनू सूद
आकाश ज्ञान वाटिका, २३ जनवरी २०२१, शनिवार। प्राप्त जानकारी के अनुसार फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने सर्वोच्च न्यायालय में उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती दी है। दरअसल उनकी अवैध निर्माण वाली याचिका उच्च न्यायालय ने खारिज कर दी है। लोगों की मानवीय सहायता करने के लिए जाने जाने वाले अभिनेता सोनू सूद इन दिनों अवैध निर्माण केस को लेकर खबरों में है।
सोनू सूद को हाल ही में बीएमसी से एक नोटिस जारी किया गया था, जिसे उनके जुहू स्थित घर पर हुए अवैध निर्माण को लेकर जारी किया गया थाl इसके बाद सोनू सूद ने मुंबई में इस मामले में याचिका दायर कर रिलीफ की मांग की थी। हालांकि उच्च न्यायालय ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी। अब खबरों के अनुसार सोनू सूद ने सर्वोच्च न्यायालय का रुख किया है। सोनू सूद उच्च न्यायालय के आदेश को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती देने वाले हैं।
सोनू सूद के वकील विनीत दंधा ने कहा, ‘उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने का मुख्य कारण यह है कि बीएमसी ने ऐसा दिखाया है कि सोनू सूद प्रॉपर्टी के मालिक नहीं हैl जबकि यह नोटिस मालिक और उसमें रह रहे लोगों को जारी किया गया हैl’ वकील ने यह भी कहा, ‘सोनू सूद की छवि को खराब करने का प्रयास किया गया हैl उनको ‘आदतन अपराधी’ बताया गया हैl यह बहुत ही कठोर शब्द हैl इसके चलते उनकी छवि खराब हुई हैl’
सोनू सूद के वकील ने यह भी कहा कि वह समाज सेवा करते हैं और उन्होंने बीएमसी से 10 हफ्ते का समय मांगा है, ताकि वह आगे की प्रक्रिया कर सकेl सोनू सूद ने अपनी याचिका में कहा था कि उन्होंने कोई अवैध निर्माण नहीं किया है लेकिन बीएमसी की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने छठे फ्लोर पर होटल बना लिया है और उन्होंने इसके लिए आवश्यक परमिशन नहीं ली है। सोनू सूद फिल्म अभिनेता है और वह कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुके हैं।
72 total views, 1 views today