सुशासन में सहायक हो रही सीएम क्यूआरटी (क्विक रेस्पॉन्स टीम) – जन समस्याओं का हो रहा त्वरित निस्तारण
- मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देश पर पिछले वर्ष अक्टूबर माह में शुरू हुआ था मुख्यमंत्री त्वरित समाधान सेवा कार्यक्रम
आकाश ज्ञान वाटिका, सोमवार, 4 जनवरी 2020, देहरादून (सू.ब्यूरो)। सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए आमजन को दिक्कतों का सामना न करना पड़ें, यह सुनिश्चित करने के लिए माह अक्टूबर में शुरू किया गया मुख्यमंत्री त्वरित समाधान सेवा कार्यक्रम यानि सीएम क्यूआरटी (क्विक रेस्पॉन्स टीम) तेजी से अपने लक्ष्यों को हासिल करने की ओर अग्रसर है। बीते तीन माह में इस सेवा के जरिए 70 प्रतिशत से ज्यादा लोगों की समस्याओं का निराकरण किया गया, जबकि शेष शिकायतों पर भी कार्यवाही गतिमान है।
उत्तराखंड सरकार की दूरगामी नीति के अंतर्गत जरूरतमंदों की बुनियादी समस्याओं के निदान की दिशा में गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं। इन प्रयासों में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य रोजगार आदि शामिल हैं। राज्य सरकार का मानना है कि प्रदेश के निवासियों को मूलभूत सुविधायें समय पर मिलें और कोशिश है कि सबकी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति समय पर सुनिश्चित हो सके और यदि कहीं पर किसी की कोई शिकायत हो तो उसका तत्काल निदान किया जाए। इसी उद्देश्य के साथ अक्टूबर माह में प्रदेश के सात जिलों में मुख्यमंत्री त्वरित समाधान सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसमें जिला स्तर पर शिविरों का आयोजन जिलाधिकारी-सीडीओ के स्तर से किया जा रहा है।
यूँ तो 21 सितंबर को इस सेवा को शुरू किया गया लेकिन आधिकारिक रूप से जिलों में इस सेवा ने 1 अक्टूबर 2020 से कार्य करना प्रारंभ किया। तब से लेकर 31 दिसंबर 2020 तक इन शिविरों के जरिए प्रदेशभर में लोगों की कुल 4025 शिकायतें विभिन्न विभागों को प्राप्त हुई जिनमें से 2904 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया है, यानि अब तक 70 प्रतिशत शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है।
इस विभागों की शिकायतों का हो रहा निदान
बिजली, सड़क, सिंचाई, वन, जल संस्थान, पेयजल निगम, स्वजल, ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास, कृषि विभाग, राजस्व विभाग, पशुपालन विभाग, समाज कल्याण, उरेडा, जिला पंचायत, दूरसंचार, मंडी समिति, उद्यान विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि एवं भूमि संरक्षण, पर्यटन विभाग, पुलिस, पीएमजीएवाई, नलकूप विभाग, खाद्य आपूर्ति, उपकोषागार, ग्रामीण निर्माण विभाग, नगर पालिका आदि।
अक्टूबर माह में निस्तारित समस्यायें
जिला समस्या निदान
- पौड़ी 542 475
- रूद्रप्रयाग 120 90
- टिहरी 220 168
- उत्तरकाशी 112 87
- चमोली 167 100
नवंबर माह में निस्तारित समस्यायें
जिला समस्या निदान
- पौड़ी 430 400
- रूद्रप्रयाग 110 78
- टिहरी 195 108
- देहरादून 330 225
- उत्तरकाशी 167 98
- चमोली 221 178
दिसंबर माह में निस्तारित समस्यायें
जिला समस्या निदान
- पौड़ी 697 500
- रूद्रप्रयाग 157 90
- टिहरी 282 147
- देहरादून 275 160
- उत्तरकाशी 267 179
79 total views, 1 views today