मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट – देहरादून में भारी बारिश की चेतावनी
आकाश ज्ञान वाटिका। सूबे में लौट रहा मानसून जमकर बरस रहा है। देहरादून में बारिश का दौर जारी है। आज तड़के राजधानी दून में झमाझम बारिश हुई, जिससे सुबह स्कूल और आफिस जाने वालों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा। वहीं, कई कालोनियों में जलभराव हो गया, जिससे लोगों परेशानी हो रही है। उधर, मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार को पर्वतीय क्षेत्रों में आसमान में बादल छाए रहेंगे। बाद में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम गति की बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं तेज बौछार पड़ने के भी आसार हैं, जबकि नैनीताल, पौड़ी, चमोली व पिथौरागढ़ जनपद में अपेक्षाकृत भारी बारिश हो सकती है।
इसी तरह 28 सितंबर को भी रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून, टिहरी, पौड़ी व नैनीताल जनपद में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है। बारिश, भूस्खलन व बाढ़ संभावित क्षेत्रों में विशेष एहतियात बरतने के लिए कहा गया है।
इधर, राजधानी देहरादून व आसपास के मैदानी इलाकों में शुक्रवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। बाद में एक दो दौर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। इससे तापमान में भी गिरावट होगी। दून में अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 29.0 व 23.0 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। इधर, गुरुवार को भी पर्वतीय व मैदानी क्षेत्रों में मौसम का मिलाजुला असर रहा। पर्वतीय क्षेत्रों में बुधवार रात को अधिकांश स्थानों पर मेघ गरजे भी और झमाझम बरसे भी। हालांकि गुरुवार सुबह से मौसम का मिजाज फिर सामान्य हो गया।
अपराह्न को कुछ क्षेत्रों में गरजन वाले बादल विकसित होने से फिर बारिश की हल्की बौछार पड़ी। वहीं रात को आसमान में घने बादल छाए रहे।
इसी तरह राजधानी देहरादून व आसपास के मैदानी इलाकों में भी पूर्वाह्न में आसमान में बादलों की हल्की आमद रही। जबकि अपराह्न ढाई-तीन बजे के आसपास गरजन वाले बादल विकसित होने से एक दौर तेज बारिश हुई है। इससे जगह-जगह सड़कों पर पानी भरा। कई घरों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 29.7 व 23.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मसूरी, ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की व आसपास के मैदानी इलाकों में भी मौसम का मिजाज लगभग ऐसा ही बना रहा।
151 total views, 1 views today