घनसाली में दी गई जनरल बिपिन रावत को भावभीनी श्रद्धांजलि
➤ “हर भारतीय के दिल हमेशा ज़िंदा रहेंगे जनरल रावत” : वरिष्ठ भाजपा नेता सोहन खंडेलवाल
आकाश ज्ञान वाटिका, 10 दिसम्बर 2021, शुक्रवार, देहरादून। सीडीएस जनरल बिपिन रावत व अन्य बीर जवानों के आकस्मिक निधन से पूरा देश गमगीन है। उत्तराखण्ड भी अपने बीर बहादुर लाल के चॉपर क्रेस में निधन से स्तब्ध है। पूरे प्रदेश में श्रद्धांजलि सभा का दौर जारी है। हर आँख जनरल बिपिन रावत के निधन से हम है।
घनसाली से वरिष्ठ भाजपा नेता सोहन खंडेलवाल ने स्वर्गीय सीडीएस जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी व शहीद वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। आज घनसाली बाजार में व्यापार मंडल के अध्यक्ष डॉ० नरेन्द्र डंगवाल की अध्यक्षता में घनसाली बाजार मे प्रमुख व्यापारी गण ,भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ श्रेष्ठ ,कार्यकर्ताओं समाजसेवी, शिक्षक, प्रबुद्ध लोगों ने सैकड़ों की संख्या में स्वर्गीय सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बाजार में कैंडल मार्च निकाला।
कैंडिल मार्च के बाद हनुमान मंदिर में उनके चित्र पर पुष्प एवं कैन्डील जला कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा सेना के अन्य अधिकारियों की मृत्यु के लिये भी शोक सभा की ।
113 total views, 1 views today