प्रधानमंत्री मोदी की माँ हीराबेन की तबीयत बिगड़ी, अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती
आकाश ज्ञान वाटिका, 28 दिसंबर 2022, बुधवार, अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ हीराबेन को इलाज के लिए अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, माता हीराबेन के अस्पताल में भर्ती होने की खबर मिलने के बाद प्रधानमंत्री मोदी दोपहर तक अहमदाबाद आयेंगे।
प्रधानमंत्री की माँ हीराबेन के अस्पताल में भर्ती होने के बाद अस्पताल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वहीं, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के कैलाशनाथन यूएन मेहता अस्पताल पहुँचे हैं। साथ ही असरवा और दरियापुर के विधायक भी अस्पताल पहुँच चुके हैं।
विधानसभा चुनाव 2022 के प्रचार के दौरान जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में थे, तो उन्होंने माता हीराबेन से मुलाकात की थी। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री जब भी गुजरात के दौरे पर होते हैं तो हमेशा माँ हीराबेन से मिलते हैं और उनका आशीर्वाद लेते हैं।
81 total views, 1 views today