क्या घुटनों के दर्द ने मुश्किल कर दिया है जीना ? अपनायें ये घरेलु उपाय
आकाश ज्ञान वाटिका, 16 जून 2023, शुक्रवार, देहरादून। घुटनों का दर्द एक आम समस्या हो सकती है और यह आपके दैनिक जीवन को कठिन बना सकती है। यहां कुछ घरेलू उपाय हैं जो घुटनों के दर्द को कम करने में मदद कर सकते हैं।
रोजाना गर्म पानी से स्नान :
रोजाना गर्म पानी से नहाने से घुटनों के दर्द में आराम मिलता है। गर्म पानी के टब में बैठकर घुटनों को उसमें रखें या फिर गर्म पानी की बाल्टी में दोनों पैरों को डालें। इससे घुटनों की सूजन कम होगी और दर्द में आराम मिलेगा।
रोजाना सोने से पहले हल्दी और दूध का सेवन :
आधा चम्मच हल्दी को एक ग्लास गर्म दूध में मिलाएं और रोजाना सोने से पहले पियें। हल्दी और दूध में मौजूद एंटी-इंफ्लामेटरी गुण घुटनों के दर्द को कम करते हैं।
अदरक और लहसुन का तेल की घुटनों पर मसाज करें :
अदरक और लहसुन के ताजे रस को घुटनों पर मसाज करें। इससे दर्द में आराम मिलेगा और घुटनों की सूजन कम होगी।
हल्के हाथ से मसाज और पानी की कंप्रेस :
घुटनों को आराम देने के लिए उन्हें हल्के हाथ से मसाज करें। इसके साथ ही, ठंडे पानी के कंप्रेस को घुटनों पर रखें। यह दर्द को कम करने में मदद करेगा।
स्वस्थ/सही आहार :
स्वस्थ आहार खाने में सहायता मिलती है। विटामिन सी, विटामिन डी, कैल्शियम, और ओमेगा-3 चर्मदार भोजन घुटनों के स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण हैं। यदि घुटनों का दर्द लंबे समय तक बना रहता है और इन घरेलू उपायों से भी आराम नहीं मिलता है, तो आपको एक चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए।
6,617 total views, 1 views today