हरियाणा के श्रद्धालु को हाथी ने रौंदकर मारा
ऋषिकेश : राजा जी टाइगर रिजर्व के अंतर्गत नीलकंठ पैदल मार्ग पर हाथी ने हरियाणा से आए श्रद्धालुओं को दौड़ाया। इस दौरान एक बुजुर्ग श्रद्धालु को हाथी ने रौंदकर मार डाला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनीपत हरियाणा से कुछ श्रद्धालु जनपद पौड़ी के यमकेश्वर प्रखंड में स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर के दर्शन के लिए गए थे। मंगलवार को यह सभी श्रद्धालु जब दर्शन कर चुके थे तो उन्होंने वापसी के लिए पैदल मार्ग चुना। नीलकंठ स्वर्ग आश्रम पैदल मार्ग पर जब यह श्रद्धालु झिलमिल गुफा के पास पहुंचे तो वहां पहले से जंगल में हाथी खड़ा था। हाथी की मौजूदगी से अनजान हरियाणा के यह 5 श्रद्धालु जब आगे बढ़े तो मंगलवार की रात करीब 8:00 बजे हाथी ने इन का पीछा किया । सभी श्रद्धालुओं ने हाथी से बचने के लिए दौड़ लगाई। 5 श्रद्धालुओं में 4 स्वर्ग आश्रम पहुंच गए मगर इनमें शामिल एक श्रद्धालु किशन पुत्र शिवलाल 63 निवासी ग्राम मुंडलाना तहसील गोहाना सोनीपत हरियाणा जब नहीं पहुंचे तो बाकी लोगों ने राजाजी नेशनल पार्क की गौहरीगंज को सूचना की। गोहरी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी राजेंद्र मोहन नौटियाल ने बताया कि सूचना को गंभीरता से लेते हुए विभाग की टीम को नीलकंठ पैदल मार्ग पर रवाना किया गया। स्वर्ग आश्रम बैराज से करीब 2 किलोमीटर ऊपर बुजुर्ग का शव बरामद कर लिया गया। जिनकी पहचान उनके साथ आए श्रद्धालुओं द्वारा कर ली गई है।
64 total views, 1 views today