मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हरिद्वार भ्रमण, जानिए कहाँ-कहाँ गए ?
आकाश ज्ञान वाटिका, 7 जुलाई 2021, बुधवार, देहरादून/हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने हरिद्वार भ्रमण के दौरान आज बुधवार को श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा मायापुर, हरिद्वार पहुँचकर महन्त रविन्द्र पुरी एवं दक्षिण काली पीठ के आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द ब्रह्मचारी से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
तत्पश्चात् हरिद्वार स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पहुँचकर पार्टी कार्यकत्ताओं से भेंट की।
इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने कनखल स्थित दक्ष मंदिर में पूजा अर्चना की तथा कनखल में हरिहर आश्रम पहुँचकर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज तथा जगतगुरू आश्रम में जगतगुरू शंकराचार्य राजराजेश्वरानंद जी से भी आशीर्वाद लिया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके उपरांत शान्तिकुंज पहुँचकर डॉ० प्रणव पण्डया से भेंटवार्ता कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ० धन सिंह रावत, श्रीमती रेखा आर्य, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी उपस्थित थे।
895 total views, 1 views today