हरिद्वार और उत्तरकाशी डाक सेवा बस का ऋषिकेश में अचानक हुआ ब्रेक फेल, चालक की सूझबूझ से बची यात्रियों की जान
आकाश ज्ञान वाटिका, 4 जनवरी 2020, सोमवार। यातायात परिवहन कंपनी की हरिद्वार और उत्तरकाशी के बीच संचालित होने वाली डाक सेवा बस का ऋषिकेश में अचानक ब्रेक फेल हो गया। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए यात्रियों की सुरक्षा के लिए बस को पास ही के डिवाइडर से टकरा दिया। गनीमत रही कि इस दौरान बस में बैठे किसी भी यात्री को चोट नहीं आई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक यातायात परिवहन कंपनी की बस सुबह करीब छह बजे हरिद्वार से ऋषिकेश के लिए चली थी। यहां से डाक और यात्री लेकर इस बस को उत्तरकाशी के लिए जाना था। जब यह बस नगर निगम के पास लोक निर्माण विभाग तिराहे के समीप पहुंची तो सामने से आ रहे एक स्कूटी सवार को बचाने के प्रयास में बस चालक गंगाराम 56 वर्ष निवासी पौड़ी ने ब्रेक मार दिया, लेकिन ब्रेक लगा नहीं।
चालक को समझते देर न लगेगी ब्रेक फेल हो गई है और उसने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए बस को सामने सड़क के बीच सीमेंट के डिवाइडर से टकरा दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि डिवाइडर का एक हिस्सा टूटकर आगे खिसक गया। बस का अगला हिस्सा डिवाइडर में फंस गया। सभी यात्री सकुशल हैं, जो यहां से तिपहिया वाहन के जरिए चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड तक पहुंचे। बस डिवाइडर पर फंसी हुई है, जिस कारण उसे अभी तक हटाया नहीं जा सका है। गनीमत रही थी उस वक्त इस सड़क पर ट्रैफिक नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
154 total views, 1 views today