हरेला महोत्सव सप्ताह के अन्तर्गत पूरे प्रदेश में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है पौधारोपण
आकाश ज्ञान वाटिका, 18 जुलाई 2021, रविवार, हल्द्वानी (सूचना)। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष जस्टिस मनोज कुमार तिवारी ने हरेला सप्ताह के अन्तर्गत रविवार को जजी कोर्ट परिसर, बरेली रोड जीवनदान चिकित्सालय के निकट व एसटीएच कैंसर चिकित्सालय परिसर में विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया।
कार्यक्रम में सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अपर जिला जज सी.डि. इमरान मौ० खान, अपर जिला जज नसीम अहमद, अपर जिला जज पोक्सो नन्दन सिह राणा, परिवार न्यायधीश पंकज तोमर, सिटी मजिस्टेट ऋचा सिह, उपजिलाधिकारी मनीष कुमार सिह ने हरड, आंवला, नीम, नीबू, बेहड आदि प्रजाति के पौधों का रोपण किया।
जस्टिस मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि हरेला महोत्सव सप्ताह के अन्तर्गत पूरे प्रदेश में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पौधारोपण किया जा रहा है साथ ही जनता को पौधारोपण के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। उन्होने कहा कि हमारा उद्देश्य पौधारोपण करने तक ही सीमित नहीं होना चाहिए। इनको जीवित रखना भी हमारा दायित्व है ताकि ये पौंधे वृक्ष बनकर फल,फूल, शुद्ध हवा, पानी, छाया दें, साथ ही पर्यावरण संतुलन बनाये रखने में सहायक हों। उन्होंने कहा कि मौसम परिवर्तन को रोकने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करने के साथ ही पौधों का संरक्षण भी करना होगा।
सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण इमरान मौ० खान ने कहा कि जनपद में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रत्येक न्यायालय तथा अन्य संस्थाओ के साथ समन्वय करते हुये पौधारोपण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक चक्र को स्थिर रखने, जल, जंगल एवं जमीन को बचाये रखने व पर्यावरण को स्वस्थ बनाये रखने के लिए पौधे लगाने के साथ ही इनके संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में भी कार्य करना होगा।
इस अवसर पर बार एसोशिएशन अध्यक्ष गोविन्द सिह बिष्ट, सचिव विनीत परिहार, उप सचिव किशोर जोशी, पीयूष तिवारी, चन्दन मेहता, उप प्रभागीय वनाधिकारी ध्रुव मर्तोलिया, वन क्षेत्राधिकारी एनएस रौतेला एवं अधिवक्तागण आदि मौजूद थे।
149 total views, 1 views today