उत्तराखण्डराजनैतिक-गतिविधियाँ
पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉo हरक सिंह रावत की फिसली जुबान : ‘उत्तराखंड को कैलाश की जगह कलेश की भूमि बोल गए’
आकाश ज्ञान वाटिका, 9 फ़रवरी 2023, गुरुवार, देहरादून। पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉo हरक सिंह रावत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड को कैलाश की जगह कलेश की भूमि बोल गए।
वायरल वीडियो में डॉo हरक सिंह कह रहे हैं कि यह गंगा-जमुना की भूमि है। यह हेमकुंड की भूमि है। यह कलेश की भूमि है। हरक समर्थकों का कहना है कि वे कैलाश बोलना चाह रहे हैं, लेकिन गलती से उनके मुंह से कलेश निकल गया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
41 total views, 1 views today