पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने किया हैण्डपैन “म्यूजिक फैस्टिवल” की वेबसाइट का शुभारंभ
[box type=”shadow” ]
[/box]
आकाश ज्ञान वाटिका, रविवार, 20 दिसम्बर 2020, देहरादून। प्रदेश के प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री सतपाल महाराज ने आज संगीत की नई विधा के प्रशिक्षण के लिए बनी “हैण्डपैन ऐकेडमी” द्वारा 17 व 18 जनवरी 2021 को ऋषिकेश में होने वाले “म्यूजिक फैस्टिवल” की वेबसाइट का शुभारंभ किया।
श्रीनगर गढ़वाल में जन्मे “हैण्डपैन ऐकेडेमी” के संचालक उत्तराखंड मूल के श्री सुमित कुटानी, जो कि बाबा कुटानी के नाम से जाने जाते हैं, एक नवीन तकनीक वाद्य यंत्र “हैण्डपैन” जिसका आविष्कार न्यूज़ीलैण्ड में हुआ है, के ज्ञाता होने के साथ-साथ ऋषिकेश स्थित लक्ष्मण झूला में ‘हैण्डपैन ऐकेडेमी’ के संचालक भी हैं।
श्री सुमित कुटानी देश-विदेश में अपनी हैण्डपैन संगीत कला का प्रदर्शन करने के अलावा 17 व 18 जनवरी 2021 को ऋषिकेश में एक म्यूजिक फैस्टिवल का आयोजन करने जा रहे हैं। श्री सतपाल महाराज ने उत्तराखंड मूल के श्री सुमित कुटानी को उनके इस हुनर के लिए उन्हें शुभकामनायें देते हुए उन्हें हर सम्भव मदद का आश्वासन भी दिया है।
साभार : निशीथ सकलानी, मीडिया प्रभारी,
श्री सतपाल महाराज, माननीय मंत्री पर्यटन, सिंचाई, संस्कृति एवं धर्मस्व,
उत्तराखंड सरकार।
69 total views, 1 views today