गूगल से नंबर खोजना पड़ गया भारी, गंवा दिए साढ़े आठ लाख रुपये
देहरादून। एक व्यक्ति को गूगल से नंबर खोजना भारी पड़ गया। शॉपिंग एप पर आर्डर निरस्त होने पर रकम वापसी के लिए कस्टमर केयर का नंबर खोजा था, जो साइबर ठगों का निकला। ठंगों के झांसे में आकर व्यक्ति ने साढ़े आठ लाख रुपये गंवा दिए। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली नगर प्रभारी राकेश गुसाईं ने बताया कि चुक्खूवाला निवासी सुनील कुमार ने बताया कि उसने एक शॉपिग एप से सामान आर्डर किया था। इसके एवज में अपने खाते से 1641 रुपये गूगल पे किया था। किन्हीं कारणों से ऑर्डर निरस्त हो गया था।
पैसे वापस न मिलने पर पीड़ित ने शॉपिंग एप के कस्टरमर केयर का गूगल से नंबर खोजा और फोनकर पैसे वापस मांगे। आरोपी ने फोन पे अपलोड करने को कहा। इसके बाद भी जब पैसे नहीं आए तो आरोपी ने गूगल पे पर रकम वाले स्थान पर फोन नंबर के चार अंक लिखने को कहा। पीड़ित के मुताबिक जैसे ही उसने मोबाइल के चार नंबर दर्ज किए खाते से करीब साढ़े आठ लाख रुपये निकल गए। शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
121 total views, 1 views today