उत्तराखण्डताज़ा खबरें
गुरु सहिब दा लंगर जारी, कोरोना दे खिलाफ जंग में जीत हमारी
आकाश ज्ञान वाटिका। देहरादून, 10 अप्रैल, 2020, शुक्रवार। जहा आज पूरा देश लाकडाउन के चलते कई गरीब मजदूर भूखे प्यासे परेशान हैं वही उनकी मदद के लिए कई लोगो के द्वारा हाथ बढ़ाए जा रहे हैं कोरोना वायरस के खौफ के बीच रोजाना की तरह शुक्रवार को भी गुरुद्वारा श्री गुरु अंगद देव जी व भगत पुरन सिंह जी सेवक जत्थे की ओर से घर-घर जाकर जरूरत मंद परिवारों तक लंगर पहुंचाने की सेवा चल रही है तथा घरों पर जाकर सैनाटाईज भी कराया जा रहा है।
182 total views, 1 views today