वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक
आकाश ज्ञान वाटिका, 12 जून 2021, शनिवार, नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में शनिवार को जीएसटी काउंसिल की बैठक हुई है। वित्त मंत्री शनिवार दोपहर प्रेस कॉफ्रेंस कर बैठक में लिये गए फैसलों की जानकारी देंगी। विदित रहे कि गत 28 मई को जीएसटी काउंसिल की बैठक में वैक्सीन और कोरोना इलाज से जुड़ी दवाओं एवं अन्य आइटम पर लगने वाले जीएसटी को खत्म करने की मांग पर विचार के लिए मंत्रिसमूह (जीओएम) के गठन का फैसला किया गया था। जीओएम ने अपनी रिपोर्ट काउंसिल को सौंप दी है। आज हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में मुख्य रूप में जीओएम की सिफारिश पर ही चर्चा हुई है।
सूत्रों के मुताबिक, मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, वेंटिलेटर, पल्स ऑक्सीमीटर, कोविड टेस्टिंग किट्स, हैंड सैनिटाइजर जैसे आइटमों पर जीएसटी घटाकर पांच फीसद किया जा सकता है। लेकिन एंबुलेंस सेवा, पीपीई किट, एन-95 मास्क पर लगने वाले जीएसटी में बदलाव की संभावना नहीं है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वैक्सीन पर लगने वाले 5 फीसद जीएसटी में अब बदलाव को लेकर राज्यों की तरफ से मांग नहीं उठी है। सूत्रों के मुताबिक, जीओएम भी वैक्सीन पर जीएसटी दर को बदलने के पक्ष में नहीं है। आगामी 21 जून से केंद्र ही 75 फीसद वैक्सीन की खरीदारी करेगा। आम जनता को मुफ्त में वैक्सीन मिलेगी। इसलिए राज्य अब जीएसटी हटाने की मांग भी नहीं करेंगे, क्योंकि इससे जनता का कोई नुकसान नहीं हो रहा है। वैक्सीन पर लगने वाले जीएसटी से मिलने वाली राशि में राज्यों को भी हिस्सेदारी मिलती है। काउंसिल की पिछली बैठक में विपक्षी पार्टी वाली राज्य सरकारों ने वैक्सीन पर लगने वाले जीएसटी को समाप्त करने की पुरजोर मांग की थी।
87 total views, 1 views today