उत्तराखण्डताज़ा खबरें
कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत क्रिसमस तथा नव-वर्ष के अवसर पर जनपद देहरादून क्षेत्रानतर्गत सामूहिक कार्यक्रम एवं पार्टी के आयोजन की नहीं होगी अनुमति
आकाश ज्ञान वाटिका, 22 दिसम्बर 2020, मंगलवार, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि कोविड-19 संक्रमण का प्रभाव निरन्तर जारी है, जिसके प्रसार को रोकने हेतु सभी सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए 25 दिसम्बर को क्रिसमस तथा 31 दिसम्बर 2020 व 01 जनवरी 2021 को नव-वर्ष के अवसर पर जनपद क्षेत्रानतर्गत होटलों, बार, रेस्टोरेंट व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सामूहिक कार्यक्रम एवं पार्टी आयोजन की अनुमति नहीं होगी। आदेशों के उल्लंघन की दशा में आपदा प्रबन्धन अधिनियम एवं महामारी अधिनियम में वर्णित प्राविधानों के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत आदेशों का अनुपालन करवाने के निर्देश दिए।
45 total views, 1 views today