कुंभ मेले के चलते रायवाला के सत्यनारायण मंदिर के पास नेशनल हाईवे पर बनाया गया भव्य स्वागत द्वार
आकाश ज्ञान वाटिका, 16 मार्च 2021, मंगलवार, देहरादून। कुंभ मेले के लिए हरिद्वार से लेकर ऋषिकेश तक के क्षेत्र को खूब सजाया संवारा जा रहा है। जगह-जगह दीवारों पर लोक परंपरा एंव भारतीय संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले चित्र उकेरे गए हैं। रायवाला में भी पहली बार सजावट का कार्य चल रहा है। इसके तहत रायवाला के सत्यनारायण मंदिर के पास नेशनल हाईवे पर भव्य स्वागत द्वार बनाया गया है, जिसमें श्रद्धालुओं को समुद्र मंथन का दर्शन होगा। इस स्वागत द्वार को बनाने का काम लगभग पूरा हो चुका है। रात्रि में खास रोशनियों में यह द्वार अपने पूरे भव्यता के साथ श्रद्धालुओं को आकर्षित करेगा। दरअसल कुंभ क्षेत्र में सरकारी भवनों समेत पुल, फ्लाइओवर, मंदिर, मठ, घाट आदि की दीवारों को धार्मिक मान्यताओं और संस्कृति के रंग बिखेरते चित्रों से सजाया जा रहा है। इसी के तहत रायवाला में भी भव्य स्वागत द्वार तैयार किया गया है। इस द्वार पर समुद्र मंथन से जुड़े प्रसंगों को चित्रों के माध्यम से दिखाया गया है।
कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि हरिद्वार के तीन तरफ इस तरह के द्वार बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य कुंभ में हरिद्वार व ऋषिकेश आने वाले श्रद्धालुओं को उत्तराखंड की लोक सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराना है और निश्चित रूप से इसका पूरे देश में अच्छा संदेश जाएगा। उन्होंने कहा कि कुंभ मेला दिव्य और भव्य हो इसके लिए सभी सभी प्रयास किए गए हैं।
724 total views, 1 views today