उत्तराखण्डताज़ा खबरें
राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई प्रेषित की
आकाश ज्ञान वाटिका, बुधवार १६ सितम्बर, २०२०, देहरादून (राजभवन सू.ब्यूरो)। राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई प्रेषित की है। अपने संदेश में राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री के रूप में श्री नरेंद्र मोदी ने पिछले ६ वर्षों में समाज के गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों सहित समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किया है। वैश्विक महामारी कोरोना के इस संकट काल में भी उन्होंने एक अभिभावक की भाँति देश को साहस प्रदान किया और आगे रहकर नेतृत्व कर रहे हैं।
राज्यपाल ने कहा है कि “मैं बाबा बद्री-केदार से प्रार्थना करती हूँ कि आपको आपके कर्तव्य मार्ग पर सदैव प्रशस्त करते रहें और आपको उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु प्रदान करें।”
1,115 total views, 1 views today