उत्तराखण्डपिथौरागढ़
राज्यपाल लेफ्टि. जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह ने जनपद पिथौरागढ़ भ्रमण के दौरान किए ‘आदि कैलाश’ व ‘ओम पर्वत’ के दर्शन
सभी देशवासियों को आध्यात्मिक पर्यटन के लिए उत्तराखण्ड जरूर आना चाहिए : राज्यपाल
आकाश ज्ञान वाटिका, शनिवार, 27 मई 2023, नैनीताल/पिथौरागढ़। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह ने शनिवार को जनपद पिथौरागढ़ भ्रमण के दौरान “आदि कैलाश” व “ओम पर्वत” के दर्शन किए।
राज्यपाल ने कहा कि आदि कैलाश धार्मिक पर्यटन में रुचि रखने वालों के लिए स्वर्ग के समान है। उन्होंने कहा कि आदि कैलाश के दर्शन से सुखद अनुभूति हुई है। उन्होंने कहा कि यह पवित्र यात्रा परमानंद को प्राप्त करने के समान थी, यूँ ही नहीं उत्तराखण्ड को देवभूमि कहा जाता है। उन्होंने भगवान भोलेनाथ से सभी श्रद्धालुओं की सुखद और सुरक्षित यात्रा की कामना की।
राज्यपाल ने कहा की सभी देशवासियों को आध्यात्मिक पर्यटन के लिए उत्तराखण्ड जरूर आना चाहिए।
244 total views, 1 views today