राज्यपाल ले जनरल गुरमीत सिंह ने दून कैंट स्वच्छता चौपाल का किया उद्घाटन
राज्यपाल ले जनरल गुरमीत सिंह ने दून कैंट स्वच्छता चौपाल का उद्घाटन किया। गढ़ी कैंट स्थित महिंद्रा ग्राउंड (शहीद जसवंत सिंह मैदान) पर दो दिवसीय स्वच्छता चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। राज्य में पहली बार इस तरह की चौपाल का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्वच्छता पर काम करने वाले विशेषज्ञ, मशीन व उपकरण बनाने वाले उद्योग, स्वच्छता के लिए जिम्मेदारी अधिकारी और स्थानीय निकायों के प्रमुख एक मंच पर आए हैं।
शुक्रवार को शहरी विकास निदेशालय और एसडीसी फाउंडेशन नॉलेज पार्टनर के सहयोग से आयोजित स्वच्छता चौपाल में राज्यभर के निकायों के अधिकारी शामिल हो रहे हैं। कार्यक्रम में स्वच्छता को लेकर पैनल डिस्कशन आयोजित किए जाएंगे। स्वच्छता के क्षे़त्र में काम करने वाले लोग अपने अनुभव साझा करेंगे। इसके अलावा चौपाल पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। वहीं, स्वच्छता उपकरण की प्रदर्शनी लगाई गई है।
37 total views, 1 views today