उत्तराखण्डताज़ा खबरेंविशेष
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में दो दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
आकाश ज्ञान वाटिका, 13 मार्च 2021, शनिवार, देहरादून। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने शनिवार को राजभवन में पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। दो दिवसीय आयोजन में पुष्प उत्पादकों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी हैं। प्रदर्शनी सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक आमजन के लिए खुली रही। रविवार को पुरस्कार वितरण व समापन समारोह आयोजित होगा। आयोजन में सभी से कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन की अपील की गई है। दो दिवसीय बसंतोत्सव में उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद की ओर से भी प्रर्दशनी लगाई गयी हैं। उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद के लगे स्टाॅल में उत्तराखण्ड के रमणीक स्थलों की जानकारी के समस्त लिटरेचर को रखा गया है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, निदेशक उद्यान डॉ0 एच.एस. बावेजा आदि उपस्थित रहे।
404 total views, 1 views today