शक्तिमान के फैंस के लिए खुशख़बरी, एक्टर मुकेश खन्ना ने की घोषणा – लेकर आ रहे हैं एक ट्रायलॉजी
आकाश ज्ञान वाटिका, 3 अक्टूबर, 2020, शनिवार। कोरोना काल के दौरान टीवी की दुनिया में कई पुराने शोज़ की वापसी हुई। इन शोज़ ने जमकर टीआरपी हासिल की। इनमें ही एक शो शामिल है शक्तिमान। मुकेश खन्ना स्टारर इस शो का एक समय जबरदस्त दबदबा था। इसके फैंस आज भी मौजूद हैं। अब फैंस के लिए खुशख़बरी है। शो के मेकर्स मुकेश खन्ना शक्तिमान के ऊपर एक ट्रायलॉजी लेकर आ रहे हैं। सीधे शब्दों में कहें, तो सुपरहीरो शक्तिमान के इर्द-गिर्द बने कुल तीन फ़िल्मों की सीरीज़ देखने को मिलेगी।
[box type=”shadow” ]मुकेश खन्ना ने इस बारे में जानकारी अपने इंस्टाग्राम के जरिए दी। उन्होंने लिखा- ‘अब बात दुनिया को बताने लायक हो गई है कि शक्तिमान दोबारा अवतरित हो रहा है। जी हां, शक्तिमान के दोस्तों, अब ऑफ़िशियली ये बता रहा हूं कि मैं शक्तिमान 2 लेकर आ रहा हूं। वो भी टीवी चैनल या ओटीटी पर नहीं, बल्कि ट्रायलॉजी। तीन फ़िल्मों के रूप में बड़े पर्दे पर।’
इस पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा- ‘डिटेल धीरे-धीरे हम डिसक्लोज करेंगे। फिलहाल इतना बता सकता हूं एक बहुत बड़ा प्रोडक्शन हाउस के साथ हाथ मिलिया है, इस हिमालियन टॉस्क को अंजाम देने के लिए। कह सकता हूं, जो कुछ बनेगा, वो कृष और रावन से बड़ा होगा। और ये शक्तिमान के लिए जायज भी है।’ गौरतलब है कि इससे पहले मुकेश खन्ना इस पर काम करने की सूचना दे चुके हैं।[/box]
बता दें, शक्तिमान की शुरुआत साल 1997 में हुई थी। इसके बाद साल 2005 तक इसको प्रसारित किया गया। मुकेश खन्ना ने ना सिर्फ इसे बनाया था, बल्कि एक्टर भी थे। मुकेश खन्ना बताया था कि पहले सो के टाइमिंग को लेकर दिक्कत हुई। इसके बाद दूरदर्शन ने प्रसारण के लिए अधिक पैसे मांगे की। इस पर उनके पास बंद करने करने के अलावा कोई और विकल्प मौजूद नहीं है। अब देखना है फैंस को फ़िल्म कब तक देखने को मिलेगा ?
76 total views, 1 views today