सेवारत एवं सेवानिवृत्त सैनिकों के लिए सुनहरा ऑफर : ‘होटल यूनाइटेड हाउस’ शिरडी में ठहरने पर मिलेगी छूट
आकाश ज्ञान वाटिका, 7 मई 2022, शनिवार, मुंबई/शिरडी। ‘होटल यूनाइटेड हाउस’ शिरडी में स्थित है, जिसे पूर्व नौसैनिक दादासाहेब वी एस पाटिल (Ex POM) द्वारा संचालित किया जा रहा है। महाराष्ट्र में मुंबई एवं उसके आसपास के पर्यटन स्थलों को देखने के लिए जाने वाले सेवारत एवं सेवानिवृत्त सैनिकों के लिए यह एक अच्छा मौका है कि वे कम बजट में, सभी सुविधाओं से युक्त इस होटल में ठहर सकते हैं और एक पारिवारिक माहौल भी उन्हें यहाँ पर मिलेगा।
प्रसिद्ध शिरडी साई मंदिर के दर्शन के लिए जाने वालों के लिए तो यह बहुत ही अच्छी खबर है क्योंकि यह होटल शिरडी साई मंदिर से मात्र 1 किलोमीटर के दायरे में स्थित है।
‘होटल यूनाइटेड हाउस’ में AC एवं Non AC दोनों तरह के स्टैण्डर्ड एवं डीलक्स कमरे उपलब्ध हैं। सेवारत एवं सेवानिवृत्त सैनिकों को दोनों तरह के कमरों में 500 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से छूट दी जा रही है।
यह बहुत ही खुशी का विषय है कि पूर्व नौसैनिक द्वारा यह ‘होटल यूनाइटेड हाउस’ संचालित किया जा रहा है। जब शिरडी या इसके आस-पास के शहरों में जाने का मौका मिले तो अपने परिवार के इस होटल में अवश्य ठहरिये। निश्चित तौर पर यहाँ पर जो माहौल मिलेगा वह बेहतरीन होगा एवं यादगार रहेगा।
Congratulations and Best Wishes to Ex POM Dadasaheb VS Patil for his great achievement.
विस्तृत जानकारी के लिए पढ़िए :
1,004 total views, 1 views today