सोमवार को सोने के रेट हुए सस्ते, चाँदी हुई महंगी, जानें क्या हैं रेट
आकाश ज्ञान वाटिका, 25 जनवरी 2021, सोमवार। सोने के वायदा भाव में सोमवार को गिरावट देखने को मिली। हालांकि, चांदी के वायदा भाव में मामूली तेजी दर्ज की गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 10:21 बजे फरवरी में डिलिवरी वाले सोने का मूल्य 46 रुपये यानी 0.09 फीसद की गिरावट के साथ 49,094 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में फरवरी अनुबंध वाले सोने का दाम 49,140 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। वहीं, अप्रैल 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 70 रुपये यानी 0.14 फीसद की गिरावट के साथ 49,228 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पिछले सत्र में अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का भाव 49,298 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 10:22 बजे मार्च में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 84 रुपये यानी 0.13 फीसद की बढ़त के साथ 66,726 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में मार्च अनुबंध वाली चांदी की कीमत 66,642 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।
ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर अप्रैल, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 3.10 डॉलर यानी 0.17 फीसद की गिरावट के साथ 1,856.80 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। दूसरी ओर, सोने का हाजिर भाव 3.11 डॉलर यानी 0.17 फीसद की गिरावट के साथ 1,852.50 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था।
ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर मार्च 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 0.03 डॉलर यानी 0.13 फीसद की बढ़त के साथ 25.59 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। इसी तरह हाजिर बाजार में चांदी की कीमत 0.05 डॉलर यानी 0.20 फीसद की तेजी के साथ 25.54 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।
156 total views, 1 views today