घरेलू सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने हुआ महंगा, चाँदी में भी आया जबरदस्त उछाल
आकाश ज्ञान वाटिका, 22 दिसम्बर 2020, मंगलवार। जैस्मिन भसीन से घरेलू सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने और चाँदी दोनों ही कीमती धातुओं के भाव में भारी उछाल दर्ज किया गया है। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने के हाजिर भाव में सोमवार को 496 रुपये की तेजी आई है। इस तेजी से सोने का भाव 50,297 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। सिक्युरिटीज के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी और रुपये में गिरावट के चलते घरेलू स्तर पर सोने की कीमतों में यह तेजी दर्ज की गई। गौरतलब है कि सोना इससे पिछले सत्र में 49,801 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।
चाँदी की हाजिर कीमतों में सोमवार को जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया। चाँदी के भाव में 2,249 रुपये की जबरदस्त उछाल आई है। इस तेजी से चाँदी का भाव 69,477 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। गौरतलब है कि पिछले सत्र में चांदी 67,228 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।
भारतीय रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 17 पैसे कमजोर होकर 73.73 पर ट्रेड कर रहा था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें, तो सोना सोमवार को बढ़त के साथ 1,898 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, चाँदी भी बढ़त के साथ 26.63 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखाई दी।
एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी के कारण कोरोना वैक्सीन के वितरण से उत्पन्न विश्वास कमजोर हो रहा है। इसके चलते सोने की कीमतों में बढ़ोत्तरी हो रही है।
उन्होंने आगे कहा कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण का नया प्रकार आने से यूके ने सख्त लॉकडाउन प्रतिबंध लागू कर दिये हैं। उन्होंने कहा कि यूरोप और दुनिया के दूसरे हिस्सों में प्रतिबंधों के चलते आर्थिक रिकवरी को लेकर चिंताएं पैदा हो सकती हैं। सोमवार को भारत सहित कई एशियाई और यूरोपियन शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली है।
62 total views, 1 views today