सोने एवं चाँदी की वायदा कीमतों में आई गिरावट, जानें क्या हैं रेट
आकाश ज्ञान वाटिका, 18 दिसम्बर 2020, शुक्रवार। सोने एवं चांदी की वायदा कीमतों में शुक्रवार को गिरावट देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 10:21 बजे फरवरी, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 114 रुपये यानी 0.23 फीसद की गिरावट के साथ 50,276 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में फरवरी कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का मूल्य 50,390 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। वहीं, अप्रैल में डिलिवरी वाले सोने का भाव 115 रुपये यानी 0.23 फीसद की गिरावट के साथ 50,339 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। गुरुवार को अप्रैल अनुबंध वाले सोने का भाव 50,454 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 10:22 बजे मार्च, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 436 रुपये यानी 0.64 फीसद की गिरावट के साथ 67,831 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में मार्च अनुबंध वाली चांदी की कीमत 68,267 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। इसी तरह मई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 522 रुपये या 0.75 फीसद की भाव कमी के साथ 68,637 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे पिछले सत्र में मई कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 69,159 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।
65 total views, 1 views today