सोना हुआ महंगा, चाँदी 70 हजार रुपये पार
आकाश ज्ञान वाटिका, 19 अगस्त 2023, शनिवार, नई दिल्ली। सोने- चांदी की वायदा कीमतों में आज तेजी लौट आई। आज दोनों के वायदा भाव तेजी के साथ खुले, जबकि इस सप्ताह ज्यादातर दिन दोनों के भाव गिरावट के साथ खुले थे। आज आई इस तेजी के बाद चांदी के वायदा भाव 70 हजार रुपये पार कर गए हैं, जबकि सोने के वायदा भाव 58 हजार रुपये से ऊपर कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने- चांदी की कीमतों में इजाफा हुआ। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर चांदी का बेंचमार्क सितंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 422 रुपये की तेजी के साथ 70,440 रुपये के भाव पर खुला।
खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 401 रुपये की तेजी के साथ 70,419 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 70,450 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 70,362 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। मई महीने में चांदी के वायदा भाव 78 हजार रुपये किलो को पार कर सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए थे। एमसीएक्स पर सोने का बेंचमार्क अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट 80 रुपये की तेजी के साथ 58,370 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 120 रुपये की तेजी के साथ 58,410 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 58,429 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 58,370 रुपये के भाव पर निचला स्तर छू लिया। मई महीने में सोने के वायदा भाव ने 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चाँदी के भाव तेजी के साथ खुले। कॉमेक्स पर सोना 1919.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछले क्लोजिंग प्राइस 1915.20 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 7 डॉलर की तेजी के साथ 1922.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। कॉमेक्स पर चाँदी के वायदा भाव 22.75 डॉलर के भाव पर खुले, जबकि पिछला क्लोजिंग प्राइस 22.71 डॉलर था। हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह 0.16 डॉलर की तेजी के साथ 22.87 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रही थी।
115 total views, 1 views today