आम बजट का असर : मंगलवार को सोना- चाँदी की कीमतें हुई सस्ती , जानिए नई कीमत
आकाश ज्ञान वाटिका, २ फरवरी २०२१, मंगलवार। सोने एवं चांदी के आयात शुल्क में कमी का असर मंगलवार को इन दोनों मूल्यवान धातुओं की वायदा कीमतों पर भी दिखा। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह साढ़े दस बजे अप्रैल, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 369 रुपये यानी 0.76 फीसद की टूट के साथ 48,351 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पहले सोमवार को अप्रैल अनुबंध वाले सोने का दाम 48,720 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। दूसरी ओर, जून 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 351 रुपये यानी 0.72 फीसद की गिरावट के साथ 48,459 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पिछले सत्र में जून कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का मूल्य 48,810 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।
ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर अप्रैल, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 7.10 डॉलर यानी 0.38 फीसद की गिरावट के साथ 1,856.80 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। इसी तरह हाजिर बाजार में सोने का भाव 4.75 डॉलर यानी 0.26 फीसद की टूट के साथ 1,856.03 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। कॉमेक्स पर मार्च, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 0.73 डॉलर यानी 2.47 फीसद की गिरावट के साथ 28.69 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी। हाजिर बाजार में चाँदी की कीमत 0.38 डॉलर यानी 1.31 फीसद की गिरावट के साथ 28.67 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 10:31 बजे मार्च, 2021 में डिलिवरी वाली चाँदी की कीमत 1,760 रुपये यानी 2.39 फीसद की गिरावट के साथ 71,906 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे पिछले सत्र में मार्च कॉन्ट्रैक्ट वाली चाँदी की कीमत 71,906 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। वहीं, मई 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 1,785 रुपये यानी 2.39 की टूट के साथ 73,046 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे पिछले सत्र में मई 2021 अनुबंध वाली चाँदी की कीमत 74,831 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।
76 total views, 1 views today