सोने-चांदी की कीमतों में आई बढ़ोतरी, जानिए क्या हैं भाव
सोने-चांदी की वायदा कीमतों में मंगलवार को बढ़त देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच अगस्त 2020 के सोने का वायदा भाव मंगलवार सुबह 0.07 फीसद या 34 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 48,278 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इसके अलावा पांच अक्टूबर 2020 के सोने का वायदा भाव मंगलवार सुबह एमसीएक्स पर 0.03 फीसद या 13 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 48,391 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। वैश्विक स्तर की बात करें, तो मंगलवार सुबह सोने की वैश्विक वायदा कीमतों में बढ़त और वैश्विक हाजिर कीमतों में गिरावट देखने को मिली है।
चांदी के घरेलू वायदा भाव में भी मंगलवार सुबह उछाल देखने को मिला है। एमसीएक्स पर चार सितंबर 2020 की चांदी की वायदा कीमत मंगलवार सुबह 0.34 फीसद या 167 रुपये के उछाल के साथ 49,150 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। वैश्विक स्तर पर भी मंगलवार सुबह चांदी की वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में बढ़त देखी गई है।
ब्लूमबर्ग के अनुसार, मंगलवार सुबह कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.15 फीसद या 2.60 डॉलर की बढ़त के साथ 1,783.80 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। इसके अलावा सोने का वैश्विक हाजिर भाव मंगलवार सुबह 0.08 फीसद या 1.43 डॉलर की गिरावट के साथ 1,771.39 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।
उधर चांदी का वैश्विक वायदा भाव मंगलवार सुबह कॉमेक्स पर 0.37 फीसद या 0.07 डॉलर की बढ़त के साथ 18.13 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। इसके अलावा चांदी की वैश्विक हाजिर कीमत इस समय 0.03 फीसद या 0.01 डॉलर की बढ़त के साथ 17.86 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।
86 total views, 1 views today