आर्थिक गतिविधियाँताज़ा खबरें
शुक्रवार को सोने-चाँदी की वायदा कीमतों में आई गिरावट, जानिए भाव
आकाश ज्ञान वाटिका, 4 दिसंबर 2020, शुक्रवार। सोने एवं चाँदी की वायदा कीमतों में शुक्रवार को गिरावट देखी गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 11:22 बजे पांच फरवरी, 2021 को डिलिवरी वाले सोने का दाम 42 रुपये यानी 0.09 फीसद की गिरावट के साथ 49,260 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया। इससे पिछले सत्र में फरवरी कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का दाम 49,302 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। हालांकि, अप्रैल में डिलिवरी वाले सोने का मूल्य 148 रुपये यानी 0.30 फीसद की तेजी के साथ 49,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पिछले सत्र में अप्रैल अनुबंध वाले सोने का भाव 49,252 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।
वायदा बाजार में सोने-चाँदी का भाव
- मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 11:23 बजे मार्च, 2021 में डिलिवरी वाली चाँदी की कीमत (Silver Price) 87 रुपये यानी 0.14 फीसद की गिरावट के साथ 63,543 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे पिछले सत्र में मार्च अनुबंध वाली चांदी की कीमत 63,630 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। वहीं, मई में कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 370 रुपये यानी 0.58 फीसद की तेजी के साथ 64,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे पिछले सत्र में मई में डिलिवरी वाली चाँदी की कीमत 64,230 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।
- वैश्विक स्तर पर सोने की कीमत (Gold Price Today) की बात की जाए तो ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर फरवरी 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 5.20 डॉलर यानी 0.28 फीसद की तेजी के साथ 1,846.30 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। इसी तरह हाजिर बाजार में सोने की कीमत 2.62 डॉलर यानी 0.14 फीसद की तेजी के साथ 1,843.70 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।
- ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर मार्च, 2021 में डिलिवरी वाली चाँदी की कीमत 0.16 डॉलर यानी 0.68 फीसद की तेजी के साथ 24.30 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। इसी तरह स्पॉट मार्केट की बात की जाए तो चाँदी की कीमत 0.22 डॉलर यानी 0.91 फीसद की तेजी के साथ 24.28 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।
91 total views, 1 views today