सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट, जानिए क्या हैं भाव
आकाश ज्ञान वाटिका, 28 मई 2020, गुरुवार। सोने की वायदा कीमतों में गुरुवार को भी गिरावट देखी जा रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच जून 2020 के सोने का वायदा भाव गुरुवार सुबह 9 बजे 168 रुपये की गिरावट के साथ 46,363 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इसके अलावा पांच अगस्त 2020 के सोने का वायदा भाव एमसीएक्स पर गुरुवार सुबह 9 बजकर 5 मिनट पर 127 रुपये की गिरावट के साथ 46,580 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, पांच अक्टूबर 2020 के सोने का वायदा भाव एमसीएक्स पर गुरुवार सुबह 9 बजकर 43 मिनट पर 102 रुपये की गिरावट के साथ 46,673 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।
वायदा बाजार में सोने के साथ ही चांदी के भाव में भी गुरुवार सुबह गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स पर गुरुवार सुबह 9 बजकर 3 मिनट पर तीन जुलाई 2020 की चांदी का वायदा भाव 107 रुपये की गिरावट के साथ 48,283 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।
उधर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गुरुवार सुबह सोने की वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में बढ़त देखी गई है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, गुरुवार सुबह कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.11 फीसद या 1.90 डॉलर की बढ़त के साथ 1728.70 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, इस समय सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.40 फीसद या 6.89 डॉलर की बढ़त के साथ 1,716.36 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गुरुवार सुबह सोने की तरह ही चांदी की भी वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में बढ़त देखने को मिली है। गुरुवार सुबह चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.21 फीसद या 0.04 डॉलर की बढ़त के साथ 17.30 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, चांदी का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर गुरुवार सुबह 0.30 फीसद या 0.05 डॉलर की बढ़त के साथ 17.81 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।
147 total views, 1 views today