जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ० मनोज उप्रेती को कोरोनेशन चिकित्सालय में ओपीडी व सामान्य रोगी चिकित्सा सेवा प्रारंभ करवाने के दिए निर्देश
आकाश ज्ञान वाटिका, 8 जून 2021, मंगलवार, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में चिकित्सा प्रबन्धन समिति पं० दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय देहरादून की वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी ने कोरोनेशन चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ० मनोज उप्रेती से चिकित्सालय की बजटिंग, इन्फ्रास्ट्रक्चर, दवा, चिकित्सा उपकरण, स्टाॅफ और विभिन्न चिकित्सा सेवाओं की जानकारी लेते हुए, बजट का बेहतर सदुपयोग करने, विभिन्न प्रकार की चिकित्सा क्षमता में बढ़ोतरी करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि वर्तमान समय में कोविड-19 के मामलों में काफी कमी आ गई है, इसको देखते हुए कोरोनेशन चिकित्सालय में ओपीडी व सामान्य रोगी चिकित्सा सेवा प्रारंभ कर दें तथा इस दौरान यदि चिकित्सालय में कोई कोविड-19 मरीज आते हैं तो उनको दून चिकित्सालय में शिफ्ट करें, जिससे लोगों को कोरोनेशन अस्पताल में अन्य सामान्य बिमारियेां का बेहतर तरीके से इलाज किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस दौरान इस बात का जरूर ध्यान रखा जाए कि लोग मास्क पहनकर ही अस्पताल में प्रवेश करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अस्पताल में इस तरह की व्यवस्था करने को कहा ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का बेहतर पालन हो सके और लोगों की बेतरतीब भीड़ न लगने पाए। साथ ही टाॅयलेट साफ-सूथरी रहें और लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध रहे एवं परिसर में बेहतर साफ-सफाई बनी रहे।
चिकित्सा प्रबन्धन समिति द्वारा इस दौरान आगामी त्रैमास के लिए चिकित्सालय को विभिन्न चिकित्सकीय सुविधाओं दवा आदि क्रय करने हेतु धनराशि रू० 16 लाख का अनुमोदन किया गया।
इस दौरान वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ० अनूप कुमार डिमरी, मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चौधरी, शैलेन्द्र बुटोला, हरीश नारंग सहित सम्बन्धित सदस्य उपस्थित थे।
211 total views, 1 views today