गौरीकुंड हादसा : जिलाधिकारी के निर्देशन में सर्च रेस्क्यू एवं खोजबीन का सघन अभियान जारी
आकाश ज्ञान वाटिका, रविवार, 6 अगस्त 2023, रुद्रप्रयाग। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया कि विगत दिनों गौरीकुंड डाटपुलिया के समीप भारी भू-स्खलन के कारण लापता हुए 20 लोगों का आज तीसरे दिन भी लगातार घटना स्थल व नदी के किनारे जिलाधिकारी के निर्देशन मे सर्च रेस्क्यू एवं खोजबीन का सघन अभियान जारी है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने यह भी अवगत कराया कि आज पुलिस थाना चौकियों एवं फायर सर्विस द्बारा अपने अपने क्षेत्रों में सर्च रेस्क्यू अभियान चलाया गया। इसके साथ ही संदिग्ध स्थानों पर ड्रोन केमरे द्बारा भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने कहा कि टीमों द्बारा आज धारी देवी से कुण्ड बैराज तक सर्च रेस्क्यू व खोजबीन अभियान चलाया गया । उन्होनें कहा कि टीमों द्वारा विशम कठिन परिस्थितियों मे सर्च रेस्क्यू व खोजबीन कार्य किया जा रहा है किन्तु टीमों को अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है और नहीं किसी लापता व्यक्तियों का कोई सुराग मिल पाया है।
सर्च रेस्क्यू एवं खोजबीन अभियान में डीडीआरफ, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ, पुलिस, फायर सर्विस तथा जिला प्रशासन की टीमें मौजूद रही।
108 total views, 1 views today