पूर्व सैनिक के साथ मारपीट पर गौरव सैनानी एसोसिएशन एसएसपी देहरादून से मिला
उत्तराखंड एक सैनिक बाहुल्य प्रदेश है, सैनिकों के साथ अन्याय कभी मंजूर नहीं होगा : एसएसपी देहरादून
गौरव सैनानी एसोसिएशन अब किसी भी पूर्व सैनिक, वीर नारी एवं सेना में सेवारत सैनिक के साथ अन्याय नहीं होने देगा : अध्यक्ष महावीर सिंह राणा
आकाश ज्ञान वाटिका, 06 जुलाई 2023, गुरूवार, देहरादून। गुरूवार, 6 जुलाई 2023 को गौरव सैनानी एसोसिएशन उत्तराखंड का एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुंवर को मिला, जिसमें कल ही क्लेमैनटाउन निवासी पूर्व सैनिक धन सिंह फर्त्याल के साथ हुई मारपीट व मुकदमा पर एसोसिएशन ने बातचीत की। इस दौरान दोनों पक्षों द्वारा मारपीट की गलती सामने आयी, फिर भी एसएसपी देहरादून ने भरोसा दिलाया कि इस मामले को जल्दी ही सुलझाया जायेगा।
विदित रहे कि बुधवार, 05 जुलाई 2023 को गौरव सैनानी एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर सिंह राणा ने पूर्व सैनिक धन सिंह फर्त्याल की पत्नी से मामले का संज्ञान लिया और जल्दी ही निवारण का आश्वासन दिया। इस मामले के अलावा गौरव सैनानी एसोसिएशन उत्तराखंड ने एसएसपी देहरादून को अवगत कराया कि देहरादून में आये दिन पूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं सेना में सेवारत सैनिको के साथ धोखाधड़ी मामले सामने आ रहे हैं। अध्यक्ष महावीर सिंह राणा ने एस.एस.पी. साहब को बताया कि सेना के सेवारत जवानों के साथ जमीन खरीदने, बेचने व भवन निर्माण के कार्यों में आये दिन प्रोपर्टी डीलरों, ठेकेदारों व भू- माफियाओं द्वारा पैसा लेने के बाद भी कई धोखाधड़ी के कई मामले सामने आ रहे हैं जो कि वीर नारियों, सेवारत सैनिकों व पूर्व सैनिकों के साथ बहुत बड़ा धोखा है। गौरव सैनानी एसोसिएशन आये दिन ऐसे मामलों पर संज्ञान लेकर न्याय दिलाने का पूरा काम कर रहा है।
एक सैनिक व पूर्व सैनिक देश की सरहदों पर रहकर अपनी पूरी जिंदगी की कमाई घर बनाने के प्लाट पर लगा देते हैं, उसी में ऐसे धोखेबाज लोग उन्हें लूट रहे हैं और एक सैनिक व पूर्व सैनिक को डरा धमका रहे हैं, लेकिन अब गौरव सैनानी एसोसिएशन ऐसे नहीं होने देगा और संगठन ऐसे लोगों के खिलाफ खुलकर विरोध करेगा। आज एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुंवर द्वारा कहा गया कि वे हमेशा सैनिकों व पूर्व सैनिकों के हितैषी हैं, आगे भी गौरव सैनानी एसोसिएशन जिस भी वीर नारी, जवान व पूर्व सैनिक के धोखाधड़ी मामले पर संज्ञान लेगा, हमारा प्रशासन आपका पूरा सहयोग करेंगा। उत्तराखंड एक सैनिक बाहुल्य प्रदेश है सैनिकों के साथ अन्याय कभी मंजूर नहीं होगा। गौरव सैनानी एसोसिएशन ने एसएसपी देहरादून का तहे दिल से हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
आज इस बैठक में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मनवर सिंह रौथाण, गिरीश जोशी, चौधरी विक्रम सिंह, विरेन्द्र कंडारी, रामेश्वर राणा, विक्रम कंडारी इत्यादि मौजूद थे।
241 total views, 1 views today