गौरव सैनानी एसोसिएशन उत्तराखंड के द्वारा किया गया गौरव सैनानी एसोसिएशन मसूरी विधानसभा क्षेत्र का गठन
कैप्टन चन्द्र वीर थापा को गौरव सैनानी एसोसिएशन मसूरी विधानसभा क्षेत्र का अध्यक्ष नियुक्त किया गया
“हम अपने साथ बिल्कुल भी भेदभाव बर्दाश्त नहीं करेंगे, जहाँ गलत होगा, वहाँ एकजुट होकर आवाज उठायेंगे” : गौरव सैनानी एसोसिएशन
आकाश ज्ञान वाटिका, रविवार, 28 मई 2023, देहरादून। शनिवार, 27 मई 2023 को गौरव सैनानी एसोसिएशन उत्तराखंड ने अनारवाला के पावन भद्र काली मंदिर के प्रांगण में अनारवाला गढ़ीकैट, जोड़ी गाँव, नयागाँव, आमवाला, बीरपुर, डागरा, जैतनवाला, जाखन व समीपवर्ती क्षेत्रों से आए सभी गौरव सैनानियों का एसोसिएशन ने स्वागत किया और आज एसोसिएशन ने अपने ओ आर ओ पी (OROP) मिशन के तहत मसूरी विधानसभा क्षेत्र में नये एसोसिएशन का ऐलान किया और कैप्टन चन्द्र वीर थापा को मसूरी विधानसभा क्षेत्र का अध्यक्ष नियुक्त किया गया और साथ ही वरिष्ठ गौरव सैनानी कैप्टन टी.डी. भोटिया, कैप्टन जे.बी. कार्की, कैप्टन खेम बहादुर थापा को एसोसिएशन का वरिष्ठ संरक्षक बनाया गया, बाकी कार्यकारिणी का विस्तार अध्यक्ष द्वारा किया जायेगा।आज के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कैप्टन खेम बहादुर थापा जी ने की।
मसूरी विधानसभा क्षेत्र के कई छोटे बड़े गोरखा राइफल्स पूर्व सैनिक संगठनों व अन्य रेजिमेंट के संगठनों ने गौरव सैनानी एसोसिएशन उत्तराखंड के साथ एकजुट होकर चलने का आह्वान किया। साथ ही एसोसिएशन के चर्चित प्रवक्ता सूबेदार मेजर खुसाल सिंह परिहार ने ओ आर ओ पी (OROP), एम एस पी (MSP) की विसंगतियों से सभी गौरव सैनानियों को विस्तार से बताया और वर्तमान में देहरादून में चल रहे सी एस डी (CSD) कैंटीन, ई सी एच एस (ECHS)पर भी अनेकों चर्चायें हुई सभी ने कहा कि अब हम अपने साथ बिल्कुल भी भेदभाव बर्दाश्त नहीं करेंगे। जहाँ गलत होगा, वहाँ एकजुट होकर आवाज उठायेंगे।
30 मई 2023 को देहरादून में एक विशाल रैली के लिए सभी ने हुंकार भरी और कई गौरव सैनानियों ने एसोसिएशन में सदस्यता ग्रहण की। आने वाले कुछ दिनों में गौरव सैनानी एसोसिएशन उत्तराखंड सभी विधान सभाओं में अपने एसोसिएशन की कार्यकारिणी का गठन करेगा और ओ आर ओ पी मिशन की कामयाबी के लिए एकजुट होकर चलने का आह्वान करेगा।
आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर सिंह राणा, सुख बहादुर गुरुंग, रामबहादुर थापा, गिरीश जोशी, मनवर सिंह रौथाण, मदन सिंह थापा, श्याम सिंह थापा, बी.पी. थापा, तेज बहादुर थापा, विजय सिंह नेगी, मदन बेलवाल, किशोर सिंह शाही, दल बहादुर दुर्जे, अनूप राणा, संतोष गुरुंग, टी.के. खत्री, शिवराज सुब्बा और सैकड़ों गौरव सैनानी उपस्थित थे।
जय हिन्द ! जय भारत !
585 total views, 1 views today