उत्तराखण्डताज़ा खबरेंसामाजिक गतिविधियाँ
‘ऑपरेशन गौराशक्ति’ : महिला हेल्पलाइन टनकपुर द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदा कान्वेंट स्कूल, टनकपुर में उपस्थित छात्र/छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए सिखाये गए ताइक्वांडो के गुर
सभी छात्र-छात्राओं को महिला संबंधी अपराध, साइबर क्राइम व नशे से होने वाले अपराध आदि के बारे में जमकारी दी गयी।
आकाश ज्ञान वाटिका, 18 दिसम्बर 2022, रविवार, देहरादून। ‘ऑपरेशन गौराशक्ति’ के क्रम में महिला हेल्पलाइन टनकपुर द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदा कान्वेंट स्कूल, टनकपुर में उपस्थित 430 छात्र / छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए ताइक्वांडो के गुर सिखाये गए।
उपस्थित छात्र / छात्राओं को ताईकांडो टीम सीनियर कोच इमरान अली इंटरनेशनल ब्लैक बेल्ट प्राप्तकर्ता, ट्रेनर दीवान सिंह ब्लैक बेल्ट द्वारा ताइक्वांडो के गुर सिखाये गए।
इसके साथ ही सभी छात्र-छात्राओं को महिला संबंधी अपराध, साइबर क्राइम व नशे से होने वाले अपराध आदि के बारे में जानकारी देकर उनसे बचाव के तरीकों, पुलिस हेल्पलाइन नंबर, उत्तराखंड पुलिस ऐप व गौराशक्ति ऐप के बारे में जानकारी दी गई।
47 total views, 1 views today