हल्के वाहनों के लिए शनिवार को खुल गया आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त गौला पुल
- केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भटट ने गौला पुल में यातायात का किया शुभारम्भ
आकाश ज्ञान वाटिका, 6 नवम्बर 2021, शनिवार, हल्द्वानी (सूचना)। आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त गौला पुल हल्के वाहनों के लिए शनिवार को खुल गया। जिससे गौलापार, चोरगलिया, सितारगंज, खटीमा के साथ ही चम्पावत तक के लोगों का यातायात सुगम होगा। शनिवार प्रातः केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भटट ने गौलापुल में यातायात का शुभारम्भ किया।
केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भटट ने गत दिनों गौला पुल निरीक्षण दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकारियों को मौके पर गौला पुल में यातायात 6 नवम्बर 2021 तक अनिवार्य रूप से चालू करने के निर्देश दिये थे। इस क्रम में शनिवार को गौला पुल हल्के वाहनों के यातायात हेतु खोल दिया गया है। उन्होंने त्वरित कार्य हेतु जिला प्रशासन एवं एनएचएआई के अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अस्थायी रूप से गौला पुल यातायात हेतु सुचारू कर दिया गया है, स्थायी समाधान हेतु आईआईटी रूड़की के विशेषज्ञों से राय लेकर कार्य किया जायेगा।
निरीक्षण दौरान क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का, जिला अध्यक्ष भाजपा प्रदीप बिष्ट, महामंत्री प्रदीप जनौटी, राज्यमंत्री मजहर नईम नवाब, राकेश नैनवाल, प्रकाश गजरौला, लक्ष्मण सिह खाती, मुकेश बेलवाल सहित अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, सिटी मजिस्टेट ऋचा सिंह आदि मौजूद थे।
357 total views, 1 views today