बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने किया 98 किलो वजन कम, कपिल शर्मा ने मजाक उड़ाते हुए कहा, ‘2 आदमी हो गये गायब’
आकाश ज्ञान वाटिका, 16 दिसम्बर 2020, बुधवार। बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने पिछले कुछ सालों में अपना वज़न इतना कम किया है कि उन्हें देखने वाले हैरान रह जाते हैं और इसके लिए गणेश की तारीफ़ किये बिना नहीं रहते। बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स को अपने इशारों पर नचा चुके गणेश इस वीकेंड द कपिल शर्मा शो में नज़र आएंगे। शो का एक वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें कपिल गणेश आचार्य से उनके वज़न को लेकर मज़ाक कर रहे हैं।
वीडियो को सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है। इस बार शो में गणेश के साथ कोरियोग्राफर गीता कपूर और टेरेंस लुइस भी शामिल होंगे। वीडियो में दिखाया जाता है कि कपिल, गणेश से पूछते हैं कि आपने कितना वज़न कम किया है। वो बताते हैं कि 92 किलो। इस पर कपिल कहते हैं कि छोटे शहरों में एक आदमी का वज़नन 46 किलो होता है। आपने दो आदमी ग़ायब कर दिये। इसके बाद सब ठहाका मारकर हंस पड़ते हैं। वीडियो में कपिल गीता कपूर के साथ फ्लर्ट करते दिखते हैं।
कृष्णा अभिषेक एक बार फिर जैकी श्रॉफ बनकर मनोरंजन कर रहे हैं। गीता कपूर को वो मां की दाल देते हैं। वहीं, जब गणेश आचार्य को खाली डिब्बा देते हैं तो वो पूछते हैं, यह खाली क्यों हैं? इस पर कृष्णा कहते हैं इसमें आचार्य (अचार) भरकर दे देना। इनके अलावा शो में चंदन प्रभाकर, भारती सिंह और शुमोना चक्रवर्ती भी अपने अंदाज़ से सबको हंसाकर लोट-पोट करेंगे।
भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया बीते दिनों ड्रग मामले को लेकर सुर्खियों में रहे थे। ड्रग मामले में दोनों की गिरफ़्तारी भी हुई थी। हालांकि जल्द ज़मानत भी मिल गयी। इसके बाद ख़बरें आ रही थीं कि ‘द कपिल शर्मा शो’ से भारती बेदखल हो सकती हैं, मगर ऐसी ख़बरों पर विराम लगाते हुए भारती सिंह ने कुछ तस्वीरें डालकर ‘द कपिल शर्मा शो’ में धमाकेदार वापसी की पुष्टि कर दी।
126 total views, 1 views today