गूगल ने नवलेखा प्रोजेक्ट के तहत समाचारों/आलेखों के प्रकाशन के लिए वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र दत्त गैरोला को किया पुरस्कृत
आकाश ज्ञान वाटिका, गुरुवार, 27 अगस्त 2020, देहरादून ।
गढ़ संवेदना डाॅट पेज https://gadhsamvedna.page/ वेबसाइट के संपादक एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री वीरेंद्र दत्त गैरोला अपनी बेहतरीन लेखन शैली एवं शालीनता के लिए जाने जाते हैं। उनकी अपनी इस लेखन कला एवं इसके प्रति रूचि का ही नतीजा है कि उन्हें गूगल द्वारा सम्मानित किया गया। गूगल ने नवलेखा प्रोजेक्ट के तहत बनी गढ़ संवेदना डाॅट पेज (www.gadhsamvedna.page) वेबसाइट को समाचारों/आलेखों प्रकाशन करने पर, उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया है। गढ़ संवेदना को यह पुरस्कार महीने में सर्वाधिक समाचारों के प्रसारण/प्रकाशन के लिए प्रदान किया गया है। इससे पूर्व भी गूगल के सेमिनार्स में उन्हें गूगल के माध्यम से क्षेत्रीय भाषाओं के प्रचार प्रसार के लिए चल रहे गूगल नवलेखा प्रोजेक्ट के तहत पुरस्कृत किया जा चूका है।
[box type=”shadow” ]गढ़ संवेदना डाॅट पेज (www.gadhsamvedna.page) वेबसाइट के संपादक व प्रकाशक श्री वीरेंद्र दत्त गैरोला को यद्यपि गूगल द्वारा यह पुरस्कार देहरादून में होने वाले गूगल नवलेखा के सेमिनार के प्रधान किया जाना था कोविद-19 से उत्पन्न विषम परिस्थितियों के चलते उन्हें यह पुरस्कार ऑनलाइन प्रदान किया गया। गूगल द्वारा गढ़ संवेदना डाॅट पेज वेबसाइट के संपादक व प्रकाशक श्री वीरेंद्र दत्त गैरोला को कोरियर के माध्यम से यह पुरस्कार भेजा गया है। गूगल द्वारा पुरस्कार पुरस्कार स्वरुप उन्हें रुपये 12000/= की धनराशि के एचडीएफसी बैंक के गिफ्ट कार्ड, डिजिटल फोटो फ्रेम, दो इलेक्ट्रिक डायरियाँ, बैग व कई अन्य सामान भेजे गए हैं। श्री वीरेंद्र दत्त गैरोला ने उन्हें यह पुरस्कार प्रदान करने के लिए गूगल का आभार व्यक्त किया है।[/box]
[box type=”shadow” ]उल्लेखनीय है कि गूगल द्वारा नवलेखा प्रोजेक्ट के तहत ऑफलाइन पब्लिसरों को ऑन लाइन करने की दिशा में और क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। गूगल ने अपने नवलेखा पोजेक्ट के माध्यम से समाचारों एवं आलेखों के द्वारा हिंदी एवं अन्य क्षेत्रीय भाषाओं के प्रचार प्रसार हेतु सराहनीय/उल्लेखनीय कार्य करने वाले पत्रकारों/सम्पादकों को सम्मानित करने का प्रावधान रखा है। इसी कड़ी में महीने में नवलेखा वेबसाइट में 300 आलेख/समाचार डालने पर सिल्वर पुरस्कार, 500 आर्टिकल डालने पर गोल्डन पुरस्कार और 700 आर्टिकल डालने पर पुरस्कार रिवार्ड दिया जा रहा है। गूगल नवलेखा की गढ़ संवेदना डाॅट पेज वेबसाइट को महीने में 700 से अधिक खबरों के लिए प्लैटिनम पुरस्कार और 500 से अधिक समाचार डालने के लिए गोल्डन पुरस्कार प्रदान किया गया है।[/box]
गूगल नवलेखा बेबसाइटों के माध्यम से हिंदी व क्षेत्रीय भाषाओं में समाचार, लेख आदि पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। गूगल नवलेखा प्रोजेक्ट के तहत छोटे, मझौले और बड़े सभी समाचार पत्रों व पत्रिकाओं के संपादकों/प्रकाशकों को बदलते समय के साथ ऑफलाइन से ऑनलाइन किया जा रहा है।
वरिष्ठ पत्रकार एवं गढ़ संवेदना डाॅट पेज (www.gadhsamvedna.page) वेबसाइट के संपादक व प्रकाशक श्री वीरेंद्र दत्त गैरोला को मिला यह सम्मान पत्रकार जगत के लिए गर्व एवं प्रेरणा का विषय है।
[highlight]आकाश ज्ञान वाटिका (न्यूज़ पोर्टल) https://akashgyanvatika.com/test/ के सम्पादक घनश्याम चन्द्र जोशी, श्री वीरेंद्र दत्त गैरोला को मिले इस सम्मान के लिए उन्हें आकाश ज्ञान वाटिका परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनायें एवं बधाई प्रेषित कर, इसे एक प्रेरणाप्रद पहल के रूप में देखते हैं।[/highlight]
197 total views, 1 views today