केहरीगाँव सैनिक कॉलोनी स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली स्मारक ‘ईको वाटिका’ में रोपे गए फलदार पौधे
आकाश ज्ञान वाटिका, 22 जुलाई 2023, शनिवार, देहरादून। शुक्रवार, 21 जुलाई को केहरिगाँव सैनिक कॉलोनी में स्थानीय परिवारों द्वारा भाजपा के देहरादून जिला अध्यक्ष मीता सिंह एवम देहरादून बीजेपी महानगर के प्रभारी विनय रोहिला के साथ फलदार पौधे रोपे गए। इसके साथ ही पौधों की अगले पाँच साल तक संरक्षित रखने की प्रतिज्ञा दिलाई गई एवम हर एक परिवार को दो पोधों को संरक्षित रखने की जिम्मेवारी दी गई, जिसकी बकायदा लिखित में कार्यवाही की गई।
यही कारण है कि वीर चंद्र सिंह गढ़वाली स्मारक ‘ईको वाटिका’ में पिछले सालों में रोपे गए पौधों का जीवित प्रतिशत 80% से भी ज्यादा है।
वृक्षारोपण के बाद बीजेपी जिलाध्यक्ष एवम महानगर प्रभारी को सैनिक महिमा रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सुबेदार मेजर(सेवा निवृत) तीरथ सिंह रावत द्वारा गत वर्षों में वाटिका में लगाए गए पौधों का निरीक्षण एवम उनको बचाने के तरीकों के बारे में अवगत कराया गया।
वाटिका में लगाए गए विभिन्न प्रजाति के पौधों को देखकर वे बहुत प्रभावित हुए एवम उन्होंने कहा कि आप लोग सचमुच में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करने का अथक प्रयास कर रहे हैं।
‘ईको वाटिका’ में वृक्षारोपण के बाद उन्हें कॉलोनी में निर्माणाधीन मंदिर के प्रांगण एवम वहाँ की वाटिका के भी दर्शन करवाए। उक्त वाटिका में उगे हुए बैंबो प्लांट्स को देखकर वे बहुत प्रसन्न हुए, उन्होंने कहा कि इच्छाशक्ति हो तो कोई काम मुश्किल नहीं होता है।
इस अवसर पर बीजेपी शिवालिक मंडल के अध्यक्ष दर्शन सिंह रावत, जनरल सेक्रेटरी धर्मपाल सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष जयबीर राणा, गड़ियाजी, ओबीसी मोर्चे के उपाध्यक्ष अनिल नौटियाल, एमपीएस राठौर, राम सिंह राणा, प्रदीप जैन, रणधीर सिंह, फूलक सिंह भंडारी, अमित चौहान, योगेश जिनाता,
श्रीमती बसंती देवी, रश्मि राणा, सरोज रावत, किरण चौहान, विमला राणा, डॉक्टर पूजा गुप्ता, विभा वर्मा आदि मौजूद थे।
साभार : सुबेदार मेजर(सेवा निवृत) तीरथ सिंह रावत
2,798 total views, 1 views today