जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली जिला स्तरीय समिति की बैठक में ‘‘वरिष्ठ नागरिकों के लिए दी जायेगी, निःशुल्क योग और मेडिकल चैकअप सुविधा’’ का लिया गया निर्णण
आकाश ज्ञान वाटिका। ७ दिसंबर, २०१९, शनिवार, देहरादून(सू०वि०)। आज जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली जिला स्तरीय समिति की बैठक में ‘‘वरिष्ठ नागरिकों के लिए दी जायेगी, निःशुल्क योग और मेडिकल चैकअप सुविधा’’ का निर्णण लिया गया। जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली जिला स्तरीय समिति द्वारा निम्न महत्वपूर्ण इनिशिएटिव वरिष्ठ नागरिक अधिनियम-2007 के अन्तर्गत वरिष्ठ नागरिकों एवं बुजुर्गों के एकाकीपन को दूर करने और उनके उचित स्वास्थ्य देखभाल निःशुल्क चिकित्सा परामर्श देने के उद्देश्य से लिया गया है।
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने 15 दिसम्बर से प्रत्येक रविवार को गांधी पार्क में वरिष्ठ नागरिकों एवं वृद्धजनों को प्रातः 8 बजे से 9 बजे तक एक घण्टे निःशुल्क योग प्रशिक्षण तथा चिकित्सा परीक्षण करवाने के लिए जिला स्तरीय समिति को निर्देश दिये। उक्त कार्य को सम्पादित करवाने हेतु जिलाधिकारी ने जनपद क्रीड़ा अधिकारी राजेश ममर्गाइं, सहायक समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल, प्राचार्य दून मेडिकल कालेज, देहरादून और क्षेत्रीय इन्सपैक्टर नगर निगम को संयुक्त रूप से नोडल अधिकारी नामित किया है। उन्होनें जिला समाज कल्याण अधिकारी को उक्त कार्यक्रम को सर्वोच्च संस्था एग्नेश कुंज सोसाईटी सहस्त्रधारा रोड तथा हेल्प ऐज इण्डिया, इन्दिरानगर एवं अन्य संस्थाओं के सहयोग से उक्त कार्यक्रम का संचालन करने के निर्देश दिये। साथ ही योग सेन्टरों को निःशुल्क योग प्रशिक्षण हेतु प्रोत्साहित करने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को गांधी पार्क में प्रत्येक रविवार वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु दून मेडिकल कालेज से समन्वय स्थापित करते हुए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण हेतु चिकित्सक उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली जिला स्तरीय समिति की बैठक में लिया गया यह निर्णय वरिष्ठ नागरिकों एवं वृद्धजनों के हित में एक सराहनीय कदन है।
105 total views, 1 views today