कनिष्क सर्जिकल एण्ड सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में बृहस्पतिवार, 15 अक्टूबर को लगेगा निःशुल्क महिला स्वास्थ्य शिविर
आकाश ज्ञान वाटिका, सोमवार, 12 अक्टूबर 2020, देहरादून। उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून स्थित, उत्तर भारत का विख्यात अस्पताल “कनिष्क सर्जिकल एण्ड सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल” जन स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जाना जाता है।
स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति बेहद संज़ीदा, डॉ० मुकेश कुमार गुप्ता (MBBS, M.S, MCh Gastro, Cancer & Advance Laparoscopic Surgeon) की देख रेख में समय-समय पर विभिन्न विभागों द्वारा मुक्त स्वास्थ्य शिविर लगाकर निःशुल्क परामर्श दिया जाता रहा है, यहाँ तक कि उनके द्वारा गरीब एवं असहाय जनों को कभी भी निराश नहीं होने दिया जाता है और यथा सम्भव कई ऐसे लोगों का मुक्त इलाज कर उन्हें नव-जीवन प्रदान किया गया है।
“कनिष्क सर्जिकल एण्ड सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल” द्वारा बृहस्पतिवार, 15 अक्टूबर 2020 को एक निःशुल्क महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में प्रसिद्ध महिला रोग विशेषज्ञ द्वारा गहन जाँच कर निःशुल्क परामर्श दिया जायेगा।
शिविर का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण करना आवश्यक है। शिविर में महिलायें अपनी समस्त पुरानी जाँच रिपोर्ट्स (यदि कोई हो) तो साथ ले जायें।
[box type=”shadow” ]शिविर स्थल, कनिष्क सर्जिकल एण्ड सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल, रिस्पना पुल एवं रेलवे क्रॉसिंग के बीच, हरिद्वार बाई पास रोड में स्थित है।
निःशुल्क महिला स्वास्थ्य शिविर का दिन व समय : बृहस्पतिवार, 15 अक्टूबर 2020, प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे
स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाने हेतु पंजीकरण करायें।
सम्पर्क-सूत्र : फोन : 0135-2670040 , 2670050, मो०: 9410550980, 9760432293
886 total views, 1 views today