प्रेस क्लब हरिद्वार व विचार एक नई सोच संस्था के संयुक्त प्रयासों से आयोजित किया गया मुफ़्त चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर
बड़ी संख्या में हरिद्वार के लोगों ने उठाया मुफ़्त चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर
आकाश ज्ञान वाटिका, 16 जनवरी 2022, रविवार, हरिद्वार। प्रेस क्लब हरिद्वार एवं विचार एक नई सोच संस्था के संयुक्त प्रयासों से हरिद्वार में रविवार को एक दिवसीय स्वास्थ्य मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया कैंप में हृदय रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ तथा नेत्र रोग एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ ने स्वास्थ्य परीक्षण कर परामर्श दिया। सोशल डिस्टेंसिंग पालन करते हुए इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर परामर्श दिया गया। शिविर में शुगर और ईसीजी भी किया गया।
प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेंद्र नाथ गोस्वामी, महासचिव राजकुमार, पूर्व अध्यक्ष अविक्षित रमन, पूर्व अध्यक्ष दीपक नौटियाल तथा समारोह सचिव त्रिलोक चंद्र भट्ट ने देहरादून से पहुँचे वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ० एसडी जोशी, वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ० एल एम सुंदरियाल, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ० खेमराज सौन, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ० नताशा, टेक्नीशियन कपिल थापा, राकेश बिजलवान का प्रेस क्लब में स्वागत किया गया।
शिविर समापन पर पूर्व अध्यक्ष दीपक नोटियाल, संजय रावल, श्रवण झा, अमित गुप्ता, रामेश्वर शर्मा, मनोज रावत, अश्वनी अरोड़ा, त्रिलोक चंद्र भट्ट, एम एस नवाज़ व सुरेंद्र शर्मा आदि ने चिकित्सको को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
सम्बंधित खबरों के यहाँ क्लिक करें:
https://akashgyanvatika.com/test/health-camp-for-journalists-by-vichar-ek-nai-soch/
https://akashgyanvatika.com/test/free-health-check-up-camp-for-journalists-and-their-families/
491 total views, 1 views today